×

विभिन्न संगठनों द्वारा खाना और मास्क वितरण जारी 

वैश्विक महामारी कोरोना के कारण जारी लॉक डाउन में विभिन्न संस्थाओ द्वारा खाना वितरण, मास्क वितरण आदि के कार्यक्रम समाजसेवी संस्थाओ द्वारा जारी है। 
 

जिला वैश्य फेडरेशन द्वारा अब तक 47600 फूड पैकेट व 144 राशन किट का वितरण

लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी का कोई भूखा न रहे अभियान का आगाज

बोहरा समाज द्वारा 350 लोगों को भोजन का वितरण

अंबेडकर जयंती पर 500 मास्क का निःशुल्क वितरण

उदयपुर 14 अप्रैल 2020। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण जारी लॉक डाउन में विभिन्न संस्थाओ द्वारा खाना वितरण, मास्क वितरण आदि के कार्यक्रम समाजसेवी संस्थाओ द्वारा जारी है। 

22 दिन में अब तक 47600 फूड पैकेट व 144 राशन किट का वितरण, जारी रहेगा रसोड़ा

उदयपुर जिला वैश्य फेडरेशन द्वारा जरूरतमंदों के लिये संचालित किये जा रहे रसोड़े से आज दोनों समय 2410 लोगों के लिये फूड पैकेट वितरीत किये गये। 22 दिनों में अब तक 47600 लोगों के लिये फूड पैकेट वितरीत किये जा चुके है। वहीं दूसरी ओर 144 लोगों को राशन सामग्री के किट भी बांटे जा चुके है। लाॅक डाउन के दूसरे चरण में भी जरूरतमंदो के लिये फूड पैकेट का वितरण जारी रहेगा। 

जिलाध्यक्ष अनिल नाहर ने बताया कि आज 24 राशन सामग्री किट 6 वैश्य समाज के जरूरतमंदों को एवं 18  भोईयो की पंचोली गांव में ऐसे परिवारों को वितरित किये जिनके नाम राशन कार्ड में नहीं है। जिसमें आटा, चावल,चना दाल,तेल, नमक, मिर्ची, हल्दी, धनिया जैसी सामग्री शािमल है ताकि एक परिवार का काम आसानी से चलाया जा सकें।

उन्होंने बताया कि प्रतिदिन अलग-अलग तरह की सब्जी के साथ पुड़ी के पैकेट बनाकर नगर निगम, अस्पताल, माछला मगरा कच्ची बस्ती, बलीचा कच्ची बस्ती, हकधर बस्ती,बी.एन.काॅलेज रोड़, बेदला खुर्द पंचायत, थुर पंचायत,देबारी,भैंसडा कला पंचायत, बड़गांव पंचायत, शोभागपुरा चैराहा, चित्रकूट नगर, प्रताप नगर बस्ती में सदस्यों की मांग के अनुरूप चैकीदार व पुलिस कर्मियों को भी भोजन उपलब्ध कराने के लिये तन-मन से जुटे हुए है। 

कोई भूखा न रहे अभियान का आगाज

लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी उदयपुर ने लाॅक डाउन के दूसरे चरण में आज कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने के लिये कोई भूखा न रहें अभियान का आगाज किया गया।  

सोसायटी सदर डाॅ. खलील अगवानी ने बताया कि सोसायटी की टीम ने घर-घर जाकर राशन सामग्री के किट और खाने के पैकेट्स वितरण किया। सोसायटी अब तक 760 फूड पैकेट और 210 राशन सामग्री के किट्स वितरण कर चुकी है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा रोजाना करीब 500 कप चाय शहर में विभिन्न स्थानों पर वितरण की जा रही है। यह कार्य अल्ताफ हुसैन और सुनील कुमार की देखरेख में किया जा रहा है। सोसायटी ने मावली और कपासन में भी यह अभियान चला रखा है। सोसायटी द्वारा कोरोना के प्रति जागरूक करना व लॉक डाउन का पालन करना जैसे जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे है।  

डॉ. खलील अगवानी ने कहा कि संकट की इस घड़ी मैं परिवार के साथ रहकर सोशल मीडिया के मार्फत लोगों को जागरूक करना चाहिये और प्रतिदिन दो जनों का भोजन अधिक बनाकर कोई आस-पड़ोस में भूखा हो तो उसे जरूर देकर आना चाहिये। 

इस कार्य में अब्दुल लतीफ मंसूरी, मुस्तफा रजा, सलीम हुसैन, अल्ताफ हुसैन, उजमा शैख, हाजी सलीम अगवानी, जहूर खान कपासन, फरजाना बानो कपासन, छोटू खान, शाहिद खान, मोहम्मद शाहिद, कुरैश बोहरा सहयोग कर रहे है।  

बोहरा समाज द्वारा 350 लोगों को भोजन का वितरण

फतहपुरा स्थित बोहरा समाज के लोगों द्वारा प्रतिदिन 350 लोगों के लिये भोजन का वितरण किया जा रहा है। 

समाज के अब्दुल लच्छावाला ने बताया कि समाज द्वारा जरूरतमंदों सर्व,धर्म समभाव का भाव लिये प्रतिदिन 350 लोगों के लिये तैयार किये जा रहे भोजन का वितरण रेलवे स्टेशन कच्ची बस्ती सहित अन्य स्थानों पर किया जा रहा है। इस कार्य में समाज के अनेक युवा बढ़़चढ़ कर भाग ले रहे है।

अंबेडकर जयंती पर 500 मास्क का निःशुल्क वितरण

अम्बेडकर विकास समिति एवं अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा संविधान निर्माता डाॅ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर्व कार्यक्रम कालका माता रोड़ स्थित कार्यालय पर आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रामजीलाल वर्मा ने विचार व्यक्त करते हुए उनके दिखाये मार्ग पर चलने का अव्हान किया। मुख्य अतिथि प्रांतीय संगठन मंत्री राकेश पालीवाल ने आमजन को संविधान का पालना करने की आवश्यकता जताई। विशिष्ठ अतिथि उपाध्यक्ष मांगीलाल भोई थे।

समिति की प्रवक्ता कविता वर्मा ने बताया कि इस अवसर पर लाॅक डाउन के नियमों की पालना करते हुए सोशल डिस्टेन्सिंग रखते हुए उपस्थित चुनिन्दा लोगों को मानव सेवा करने का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम पश्चात नाकोड़़ा नगर, न्यू अरिहन्त नगर,सागर कोलोनी, से.9 स्थित वर्मा कोलोनी तथा तितरड़ी में 500 लोगों को निःशुल्क मास्क का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सुशील वर्मा,प्रवीण पालीवाल एवं नरपत कुमावत ने अपने विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर शंकरलाल तेली, सत्यनारायण प्रजापत, कपिल श्रीमाली, डाॅ. कुनाल आमेटा, धापू बाई पालीवाल ने मास्क वितरण में सहयोग किया।