ज़रूरतमंदो को पहुँचाया जा रहा है खाना और मास्क
130 जरूरतमंदो तक पंहुचाया जा रहा खाना
निःशुल्क मास्क का वितरण
उदयपुर 15 अप्रैल 2020। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण जारी लॉक डाउन में विभिन्न संस्थाओ द्वारा खाना वितरण, मास्क वितरण आदि के कार्यक्रम समाजसेवी संस्थाओ द्वारा जारी है।
130 जरूरतमंदो तक पंहुचाया जा रहा खाना
हिरण मगरी से. 4 स्थित श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ जिनालय समिति द्वारा हिरणमगरी व अन्य क्षेत्र में प्रतिदिन 130 से अधिक लोगों को भोजन के पैकेट तैयार कर भिजवाये जा रहे है।
इस कार्य में समिति अध्यक्ष सुशील बांठिया स्वयं जरूरतमंदो के लिये भोजन तैयार कर रहे है। उन्होंने बताया कि इस कार्य में हिरणमगरी पुलिसकर्मियों की सहायता से जरूरतमंदो तक भोजन पंहुचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्य में मंत्री अशोक नागौरी, गौतम गांधी, चन्द्रसिंह मेहता, सुरेश खमेसरा, मितेश बाफना, मनीष डूगंरवाल, भव्येश गांधी सहित अन्य समिति सदस्यों का सहयोग मिल रहा है।
निःशुल्क मास्क का वितरण
अम्बेडकर विकास समिति एवं कालका माता आरटीओ रोड़ स्थित खादी ग्रामोद्योग भण्डार के संयुक्त तत्वावधान में आज विभिन्न क्षेत्रों में निःशुल्क मास्क का वितरण किया गया।
ग्रामीण खादी सेवा संस्थान की मंत्री कविता वर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि संस्था ने वर्मा काॅलोनी, पुलिस थाना सविना खेडा, नाका बाजार जावर माईन्स में निःशुल्क मास्क का वितरण का कार्य घर-घर जाकर किया। मास्क वितरण के समय सामाजिक दुरी, कोरोना वायरस से बचने के उपाय एवं आमजन को जागरूक करने का कार्य भी किया गया।
उदयपुर में संस्था के मंत्री रामजीलाल वर्मा, ग्रामीण खादी सेवा संस्थान की मंत्री कविता वर्मा एवं प्रबंधंक जमना मेघवाल, धर्मराज, कृष्णा भट्ट, जमना सेन द्वारा वर्मा काॅलोनी, पुलिस थाना सविना खेडा, नाका बाजार जावर, ब्राह्मणो का गुडा अम्बेरी में भारती शर्मा, रामदत शर्मा, चतुर्भुज खलदानिया, भवानी सिंह राठौड, पुष्पा कंवर राठौड, जमना मेघवाल एवं गणेश कंवर राठौड आदि ने निःशुल्क सिलाई कर सहयोग किया।