×

फ़ूड वितरण, सेवा सहयोगियों और पुलिस मित्रो का हुआ सम्मान 
 

 

उदयपुर जिला वैश्य फेडरेशन की ओर से 42 दिनों में 93393 फूड पैकेट व 304 राशन किट का हुआ वितरण
 

समाजसेवी सज्जाद हुसैन रस्सावाला ने पुलिस मित्र को छाता, टोपी और टी-शर्ट देकर किया सम्मान 

श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ जिनालय समिति द्वारा 360 फूड पैकेट का किया वितरण 
 

उदयपुर 3 मई 2020। कोरोना महामारी के चलते शहर में लॉक डाउन के दौरान समाजसेवियों और विभिन्न संस्थाओ द्वारा ज़रूरतमंदो को फ़ूड पैकेट्स, राशन वितरण के साथ साथ साथ शहर में पुलिस मित्र दल और सेवा सहयोगियों का सम्मान किया गया।  

उदयपुर जिला वैश्य फेडरेशन की ओर से 42 दिनों में 93393 फूड पैकेट व 304 राशन किट का हुआ वितरण

उदयपुर जिला वैश्य फेडरेशन की ओर से पिछले 42 दिनों से जरूरतमंदो एवं दिहाड़ी मजदूरों के लिये चलाये जा रहे फूड वितरण कार्यक्रम का आज 100 फीट रोड़ स्थित चैबे कोटयार्ड में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने इस कार्यक्रम में तन-मन एवं धन से सहयोग करने वाले सेवा सहयोगियों का उपरना ओढ़़ाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने कहा कि उन्होंने भी विधायक कोटे से जरूरतमंदो की सेवा करने का प्रयास किया है। उदयपुर जिला वैश्य संगठन द्वारा किये गये इस कार्य से दूसरों को भी प्रेरणा मिली है। 

जिलाध्यक्ष अनिल नाहर ने बताया कि इन 42 दिनों में संगठन की ओर से शहर के लगभग हर कोने में जरूरतमंदो एवं दिहाड़ी मजदूरों तक पंहुचने का प्रयास किया गया। इस दौरान संगठन ने 93393 फूड पैकेट एवं 304 राशन सामग्री के किट पंहुचा कर उनकी जरूरत को पूरा करने का प्रयास किया गया। लाॅकडाउन की शेष अवधि में जरूरतमंदो तक मंाग के अनुसार राशन सामग्री के किट पंहुचायें जायेगें।

नाहर ने बताया कि इस अवसर पर सोशल डिस्टेन्सिंग का ध्यान रखते हुए विधायक मीणा ने एक-एक कर सेवा सहयोगियों अरविन्द जैन, शरद जैन, पुनीत-स्वर्णिका बांठिया, रेन प्रकाश जैन, विजय-गगन सिसोदिया, उमेश महेता, रमेश बया, राकेश नाहर,पंकज माण्डावत, राजेन्द्र जैन, आशीष-अनुजा हरकावत, प्रकाया-बिन्दू चेचाणी, पिंकी -टीनू माण्डावत, तेजेन्द्रसिंह, प्रदीप-किरण विजयवर्गीय, रवि गुप्ता, अक्षत बोलिया, उषा गुप्ता, नितिन-वंदना शुक्ला, अशोक चौधरी, अनूप झाम्बानी को उपरना ओढ़़ाकर सम्मानित किया।

पुलिस मित्र को छाता, टोपी और टी-शर्ट देकर किया सम्मान 

हाथीपोल पुलिस थानाधिकारी आदर्श कुमार के नेतृत्व में समस्त थाना स्टाफ ने शहर के चेतक सर्किल पर पुलिस मित्र दल और पुलिस के सहयोगियों का स्वागत करते हुए उनके सहयोग की भूरी भरी प्रशंसा की। इस अवसर पर समाजसेवी सज्जाद हुसैन रस्सावाला ने पुलिस मित्र समूह को छतरी, टोपी और टी-शर्ट भेंट कर आभार प्रकट किया।    

श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ जिनालय समिति द्वारा 360 फूड पैकेट का किया वितरण 

हिरण मगरी से. 4 स्थित श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ जिनालय समिति द्वारा हिरणमगरी व अन्य क्षेत्र में आज 360 फूड पैकेट जरूरतमंदो को वितरीत किये। पिछलें 35 दिनों से लगातार भोजन वितरण का कार्य किया जा रहा है।  

समिति अध्यक्ष सुशील बांठिया ने बताया कि इस कार्य में शंातिनाथ महिला मण्डल की अध्यक्ष सरला बांठिया एवं अन्य सदस्याएं भी सहयोग कर रही है। गुणवत्तायुक्त भोजन के चलते समिति द्वारा उपलब्ध करायी जा रही पैकेट की संख्या में दिनों दिन बढ़ोतरी हो रही है।   

उन्होंने बताया कि समिति द्वारा एकलिंगपुरा चैराहा, बिलीया गांव,बलीचा,भुवाणा हाईवे पर जरूरतमंदो तक भोजन पंहुचाया जा रहा है। इस कार्य में मंत्री अशोक नागौरी, गौतम गांधी, मनीष डूंगरवाल, पंचम जैन, मनीष डूगंरवाल, भावेश गांधी, उषा मेहता सहित अन्य समिति सदस्यों का सहयोग मिल रहा है।