गणेश चतुर्थी पर ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धनों के लिये पंहुचाया भोजन
Aug 22, 2020, 19:50 IST
उदयपुर 22 अगस्त 2020। उदयपुर राउण्ड टेबल इण्डिया व रोबिन हुड आर्मी ने आज गणेश चतुर्थी पर ग्रामीण क्षेत्र अलसीगढ़ में निर्धनों एवं जरूरतमंदो के लिये भोजन पंहुचाया।
चेयरमैन प्रतुल देवपुरा ने बताया कि इस वाहन को झंडी दिखाकर उदयपुर राउण्ड टेबल इण्डिया व रोबिन हुड आर्मी के पदाधिकारियों ने रवाना किया।