×

भोजन, खाद्यान्न सामग्री, शिक्षा के साथ कोरोना से बचाव के संसाधन वितरीत

नामदेव समाज की अग्रणी संस्था मेवाड़ महासभा द्वारा नरसेवा नारायण सेवा अभियान

 
यह सुविधा पहले केवल एक क्षेत्र तक ही सीमित थी उसे अन्य जिलों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पहुंचाया जा रहा है।

उदयपुर। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कठिन समय में नामदेव समाज की अग्रणी संस्था मेवाड़ महासभा द्वारा नरसेवा नारायण सेवा अभियान के तहत पूरे मेवाड़ क्षेत्र में समाज के सभी कोरोना संक्रमित परिवारों को घर घर जाकर तथा अस्पतालों में भोजन के पैकेट का निशुल्कः वितरण कर राहत पहुंचाई जा रही हैं।

उक्त जानकारी देते महासभा के सचिव कृष्ण कुमार बुला ने बताया कि इसके साथ ही लॉकडाउन के चलते समाज के निर्धन परिवारों के लिए आर्थिक संकट से उबरने व रोजगार संकट के कारण आ रही समस्या का निवारण हेतु आटा, दाल, चावल, तेल, मिर्च, नमक, धनिया, हल्दी आदि राशन सामग्री का निर्धारित किट भी वितरण निशुल्कः कर अनाथ, विधवा, असहाय, दिव्यांग व आर्थिक रुप से पिछड़े परिवारों को सहायता उपलब्ध करवाई जा रही हैं। यह सुविधा पहले केवल एक क्षेत्र तक ही सीमित थी उसे अन्य जिलों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पहुंचाया जा रहा है।

मेवाड़ महासभा द्वारा गठित शिक्षा समिति द्वारा लॉकडाउन में विद्यार्थियों की पढाई की समस्या निवारण हेतु कठिन विषयों की शिक्षा भी ऑनलाईन उपलब्ध करवायी जा रही है। इसके साथ ही महासभा की स्वयं सहायता समूह द्वारा एन 95 मास्क, सेनेटाईजर, ग्लव्स, फेस शील्ड, वेपोराईजर, डिजिटल-थर्मामीटर, पीपीई कीट, पल्स आक्सीजन मीटर, आक्सीजन कैन आदि समाज के जरूतरमंदो को उपलब्ध कराई जा रही है।

महासभा अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश मेहर ने कहा कि इस कठिन समय में समाज जनों के सहयोग से हम सरकारी गाईड लाईन की पालना करते हुए कोरोना संकट से उबारने का प्रयास कर रहे है। उपरोक्त अभियानों में बाल मुकन्द तोलम्बिया, भवंरलाल तोलम्बिया, सुनील डीडवानिया, भूपेन्द्र बुलिया, उदयलाल छापरवाल, श्यामलाल तोलम्बिया, प्रदीप लुडंर, शांति लाल छापरवाल, संदीप लुडंर, अवधेश सर्वा, अनिल छापरवाल आदि का उल्लेखनीय सहयोग मिल रहा हैं।