10 निर्धन परिवारों को दी खाद्य सामग्री
उदयपुर लेकसिटी लेडिज सर्किल 125 की सदस्याओं ने आज 10 निर्धन परिवारों को लगभग एक माह की खाद्य सामग्री उपलब्ध कराकर उनके परिवार में खुशियां लौटाने का कार्य किया।
Oct 26, 2017, 18:23 IST
उदयपुर लेकसिटी लेडिज सर्किल 125 की सदस्याओं ने आज 10 निर्धन परिवारों को लगभग एक माह की खाद्य सामग्री उपलब्ध कराकर उनके परिवार में खुशियां लौटाने का कार्य किया।
सर्किल की चेयरपर्सन दीप्ति सिंघवी ने बताया कि इस अवसर पर प्रत्येक परिवार को 100 किलो गेहूं का आटा, 50 किलोग्राम चावल, 50 किग्रा मिश्रित दालें, 20 किलो शक्कर, 10 किलो खारा, 20 लीटर का तेल और 10 किलो का केले दिया गया ।