×

लेकसिटी मॉल के रेडिसन होटल में परोसी थी दाल, विभाग ने लिए नमूने

लेकसिटी मॉल स्थित होटल रेडिसन से खाद्य सामग्री के नमूने लिए

 

राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के तहत् चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को लेकसिटी मॉल स्थित होटल रेडिसन से खाद्य सामग्री के नमूने लिए। इन नमूनों की जांच के लिए लैब भेजा गया हैं। 

सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि जिला रसद अधिकारी, उदयपुर को प्राप्त शिकायत पर कार्यवाही करते हुये, जयमल राठौड़, उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी, उदयपुर, अशोक कुमार गुप्ता, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, उदयपुर एवं रामचन्द्र त्रिपाठी, विधिक माप विज्ञान अधिकारी, उदयपुर के संयुक्त जॉच दल ने उक्त होटल का निरीक्षण किया तथा बनी हुयी दाल जो ग्राहको को खाने मे परोसी जा रही थी, का नमूना जॉच हेतु लेकर लैब को भिजवाया, वहाँ से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी, वहीं विधिक माप विज्ञान अधिकारी द्वारा उक्त होटल के बार में पेगमेजर की जॉच की जो सहीं पाया गया। 

खाद्य सुरक्षा अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता द्वारा राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे तम्बाकु नियंत्रण कार्यक्रम के तहत् गुलाबबाग रोड, एमबी हॉस्पिटल, चेतक सर्कल एवं पहाड़ी बस स्टैंड क्षेत्र मे 15 चालान बनाकर 1515 रूपये जुर्माना वसूल किया।