एक माह में 48000 से अधिक में पहुंची भोजनसेवा

नारायण सेवा संस्थान द्वारा गरीब, मजदूर और जरूरतमन्द जनों में भोजन,राशन वितरण और सेवा पहुंचाने का क्रम पिछले एक माह से निरन्तर जारी है।
 
एक माह में 48000 से अधिक में पहुंची भोजनसेवा
संस्थान ने गरीबों में 48900 भोजन पैकेट,1080 राशन किट और 26700 फेस मास्क का वितरण किया है साथ ही प्रशासन के निर्देश पर 400 पीपीई किट भी बनाये गए।

उदयपुर,24 अप्रेल 2020 । नारायण सेवा संस्थान द्वारा गरीब, मजदूर और जरूरतमन्द जनों में भोजन,राशन वितरण और सेवा पहुंचाने का क्रम पिछले एक माह से निरन्तर जारी है।

संस्थान संस्थापक कैलाश मानव ने बताया कि शुक्रवार को संस्थान की राहत सेवा मित्र टीम  ने उमरड़ा क्षेत्र के गांव पटेलों का फलां में 28 अन्न राशन सामग्री किट का वितरण किया तथा 25 गरीबों को सेवा के लिये चिन्हित किया। 

संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने लॉक डाउन के एक माह में हुई मदद सेवाकाज की जानकारी देते हुए कहा कि संस्थान ने गरीबों में 48900 भोजन पैकेट,1080 राशन किट और 26700 फेस मास्क का वितरण किया है साथ ही प्रशासन के निर्देश पर 400 पीपीई किट भी बनाये गए। संस्था हर जरूरतमन्द भाई बहन को भोजनसेवा पहुंचाने के लिये प्रतिबद्ध है। सेवादूत के रूप में कुलदीप सिंह, सुंदर वैष्णव, पवन शर्मा, शीतल, सुकान्त और राजेंद्र ने सेवाएं दी।