×

वन विभाग ने तीन दिवसीय बर्ड फेस्टिवल पर लगाई मुहर

कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से प्रतियोगिता, कार्यशालाएं ऑनलाइन होगी

 

फोटोग्राफी एग्जीबिशन कोरोना गाइड लाइन के नियमों के तहत किसी एक स्थान पर होगी

कोरोना काल में शिल्पग्राम के बाद अब उदयपुर में 22 जनवरी से शुरु होने वाले बर्ड फेस्टिवल पर वन विभाग ने मुहर लगा दी है। लेकिन अधिकांश कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किए जाएगें। इस बार वन विभाग पक्षियों के विडियो बनाकर वेबसाइट पर डालेगा।

कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से प्रतियोगिता,कार्यशालाएं ऑनलाइन होगी। फोटोग्राफी एग्जीबिशन कोरोना गाइड लाइन के नियमों के तहत किसी एक स्थान पर होगी6 ग्रुप दर्ज करेंगे पक्षियों की मौजूदगी। इस ग्रुप के सदस्यों का कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा।

पेंटिंग और क्विज प्रतियोगिता ऑनलाइन ही करवाई जाएगी। बर्ड रेस इस बार प्रतियोगिता के रूप में नहीं होगी। इसके बजाय सदस्यों से उदयपुर में अलग-अलग जगह रहने वाले पक्षियों की चैक लिस्ट तैयार कराई जाएगी।