{"vars":{"id": "74416:2859"}}

दाऊदी बोहरा जमाअत, उदयपुर की 12वी कार्यकारिणी का गठन

दाऊदी बोहरा जमाअत, उदयपुर की 12वी कार्यकारिणी का गठन आज बोहरा यूथ कम्यूनिटी हाल में किया गया।

 

दाऊदी बोहरा जमाअत, उदयपुर की 12वी कार्यकारिणी का गठन आज बोहरा यूथ कम्यूनिटी हाल में किया गया।

चुनाव कनवीनर शबबीर हुसैन नासिर ने बताया कि अध्यक्ष पद पर श्री अब्बास अली नाथजीवालाए सचिव हिबतुल्लाह अत्तारी, उपाध्यक्ष मन्सूर अली नाथद्वारावाला एवं मन्सूर अली शाह, संयुक्त सचिव आशिक हुसैन मगरवाला एवं फ़ैयाज़ हुसैन अत्तारी, कोशाध्यक्ष मोहम्मद हुसैन टोपी, लेखाकार ज़ाकिर हुसैन पनसारी, एवं सदस्य पद पर रज़िया सनवारीए शफी मोहम्मद साबुनवाला और ज़ुल्फिकार पीपावला को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। उन्होने बताया कि उक्त कार्यकारिणी 3 साल के कार्यकाल के लिए निर्वाचित कि गयी है।

इस अवसर पर कार्यकारिणी के 21 एवं 11 मनोनित सदस्य उपस्थित थे। गठन के बाद मनोनित सदस्यों एवं कार्यकारिणी के पधाधिकारियों को कनवीनर द्वारा निर्वाचन के प्रमाण पत्र वितरित किए गए।