×

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. एस.वाय. कुरैशी ने सुनाए चुनावी अनुभव

चुनाव व्यवस्था पर आयोजित व्याख्यान में पहुंचे डॉ. एस.वाय. कुरैशी

 
व्याख्यान डॉ. कुरैशी की बहुचर्चित पुस्तक एन अनडॉक्यूमेंटेड वंडर- द मेकिंग ऑफ द ग्रेट इंडियन इलेक्शन और चुनाव प्रबंधन के उनके लंबे अनुभव पर आधारित रहा। 

उदयपुर 29 नवंबर 2021। देश के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. शहाबुद्दीन याकूब कुरैशी ने सोमवार को रानी रोड स्थित हरिश्चंद्र माथुर अधिकारी प्रशिक्षण संस्थान के मुख्य सभागार में भारतीय चुनाव व्यवस्था पर व्याख्यान दिया। व्याख्यान डॉ. कुरैशी की बहुचर्चित पुस्तक एन अनडॉक्यूमेंटेड वंडर- द मेकिंग ऑफ द ग्रेट इंडियन इलेक्शन और चुनाव प्रबंधन के उनके लंबे अनुभव पर आधारित रहा। 

उदयपुर स्थित प्रतिध्वनि संस्थान द्वारा आयोजित सत्र की अध्यक्षता विद्याभवन संस्थान उदयपुर के अध्यक्ष और समाजसेवी डॉ . अजय मेहता ने की। कार्यक्रम में प्रो. कैलाश सोडाणी, प्रो. अरुण चतुर्वेदी, प्रो. संजय लोढ़ा, गिरधारी सिंह कुंपावत आदि उपस्थित थे।

कल जनसंख्या नियंत्रण पर रखेंगे विचार

संस्थान सचिव डॉ. निधि जैन ने बताया कि मंगलवार को हरीशचंद्र माथुर अधिकारी प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में सुबह 10.30 बजे डॉ. कुरैशी जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे पर व्याख्यान देंगे।