{"vars":{"id": "74416:2859"}}

पूर्व मुख्‍य न्‍यायाधीश बालाकृष्‍ण करेंगे राष्‍ट्रीय सेमीनार का उदघाटन

राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग की ओर से मोहनलाल सुखाडिया विश्‍वविद्यालय के सहयोग से दो दिवसीय राष्‍ट्रीय सेमीनार गुरुवार को सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय में शुरु होगा। वैश्‍वीकरण, गरी

 

राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग की ओर से मोहनलाल सुखाडिया विश्‍वविद्यालय के सहयोग से दो दिवसीय राष्‍ट्रीय सेमीनार गुरुवार को सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय में शुरु होगा। वैश्‍वीकरण, गरीबी ओर मानवाधिकार विषयक इस राष्‍ट्रीय सेमीनार का उद्घाटन सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्‍य न्‍यायाधीश तथा मानवाधिकार आयोग के अध्‍यक्ष के जी बालाकृष्‍णन करेंगे।

उद्घाटन समारोह की अध्‍यक्षता कुलपति प्रो आई वी त्रिवेदी करेंगे जबकि मुख्‍य वक्‍ता राष्‍ट्रीय विधि विश्‍वविद्यालय के कुलपति न्‍यायमूर्ति एनएन माथुर होंगे। इस अवसर पर मानवाधिकार आयोग के सहायक निदेशक डॉ सरोज शुक्‍ला तथा संयुक्‍त सचिव जेएस कोचर भी सम्‍बोधित करेंगे।

इस दो दिवसीय कार्यक्रम में कुल चार सत्र होंगे। पहले दिन के पहले सत्र में डॉ सुभाष शर्मा- दिल्‍ली, प्रो माधव हाडा व डॉ प्रतिभा- उदयपुर, देवेश श्रीवास्‍तव- दिल्‍ली शोध पत्र प्रस्‍तुत करेंगे। दूसरे सत्र में तरुशिखा सुरजन- दिल्‍ली, डॉ रामरति मलिक- रोहतक, डॉ कुंजन आचार्य- उदयपुर तथा डॉ अमित सिंह- जोधपुर विविध विषयों पर शोध पत्र प्रस्‍तुत करेंगे। दूसरे दिन पहले सत्र में डॉ एसके वर्मा- मुजफ्फरनगर, राकेश रेणु- नोएडा, डॉ स्‍वाति तिवारी- भोपाल व डॉ हिंमाशु पंड्या- उदयपुर तथा दूसरे सत्र में सौरभ श्रीवास्‍तव- जयपुर, प्रो प्रदीप त्रिखा- उदयपुर, डा अमरनाथ अमर- दिल्‍ली तथा डॉ आलोक श्रीवास्‍तव- अजमेर शोध पत्र प्रस्‍तुत करेंगे।