BN फार्मेसी महाविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर अनिल कुमार श्रीवास्तव का निधन
अयोध्या में एक महाविद्यालय में प्राचार्य का कार्य कर रहे थे
Jan 31, 2022, 20:36 IST
कानपुर के रहने वाले थे, फार्मेसी की शिक्षा सागर विश्वविद्यालय से प्राप्त की
भूपाल नोबल्स फार्मेसी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सिद्धराज सिंह सिसोदिया ने बताया कि यंहा 21 साल अध्यापन कार्य करने वाले पूर्व प्रसिद्ध रसायन शास्त्र वैज्ञानिक और प्रोफेसर अनिल कुमार श्रीवास्तव नही रहे। अभी वे अयोध्या में एक महाविद्यालय में प्राचार्य का कार्य कर रहे थे। उनके नाम के शोध पत्र और पुस्तके प्रकाशित हुई थी। कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय सेमिनार में उन्होनें पत्र पढ़े थे।
वे कानपुर के रहने वाले थे और फार्मेसी की शिक्षा सागर विश्वविद्यालय से प्राप्त की थी। विद्या प्रचारिणी सभा बी एन संस्थान के चैयरपर्सन प्रदीप कुमार सिंह सिंगोली, सचिव डॉ महेंद्र सिंह आगरिया और प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़ और फार्मेसी अधिष्ठाता डॉ युवराज सिंह ने प्रोफेसर श्रीवास्तव के निधन पर शोक व्यक्त किया।