×

फोर्टीे का डेयर टू ड्रिम अवार्ड समारोह 29 को

फैडरेशन आॅफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) एवं जर्मनी की एसीपी कम्पनी के संयुक्त तत्वावधान में 29 अगस्त को होटल रेडिसन ब्लू में शहर की उन चुनिन्दा कम्पनियों को डेयर टू ड्रिम अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा, जिन्होंने अपने कार्य के दम पर एक मुकाम हासिल किया है।

 

फैडरेशन आॅफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) एवं जर्मनी की एसीपी कम्पनी के संयुक्त तत्वावधान में 29 अगस्त को होटल रेडिसन ब्लू में शहर की उन चुनिन्दा कम्पनियों को डेयर टू ड्रिम अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा, जिन्होंने अपने कार्य के दम पर एक मुकाम हासिल किया है।

फोर्टी के संभागीय अध्यक्ष प्रवीण सुथार ने बताया कि शहर में अनेक ऐसी कम्पनियाँ जिन्होनें अपनी मेहनत के बल पर अपने व अपने कर्मचारियों के सपनों को पूरा किया है और वे कम्पनियाँ इस क्षेत्र में आने वाली नयी कम्पनीयों के लिये प्रेरणा स्त्रोत बनी हुई है। उन्होंने बताया कि फोर्टी का यहीं उद्देश्य हैं कि इस प्रकार की कम्पनियों के प्रयासों को सराहने के साथ हीं आने वाली पीढ़ी को भी इन्हे देख प्रोत्साहन मिलें।

Click here to Download the UT App

फोर्टी महासचिव सीए राजन बया ने बताया कि अवार्ड समारोह में दस अलग अलग बिजनेस केटेगरी में अवार्ड दिये जाएगे। कम्पनियों को नवाचार के लिए, सामाजिक दायित्व को पूरा करने, कम्पनी की ग्रोथ और कस्टमर सर्विसेज़ में एक्सीलेंस आदि के आधार पर डेयर टू ड्रिम अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा अन्य केटेगरी में संभाग कि लगभग सभी बड़ी कम्पनियों के रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए। जिनमें से अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनी एसएपी द्वारा साठ कम्पनियों को अवार्ड के लिए चयनित किया गया। बुधवार 29 अगस्त को रेडिसन ब्लु में आयोजित अवार्ड समारोह में इन साठ कम्पनियों में से चयनित कम्पनीयों को अवार्ड दिये जाएंगे।