×

श्रमणमुनि 108 श्री श्रद्धानन्द पवित्रानंदजी मुनिराज ने किया बहुउद्देशीय भवन का शिलान्यास

बहुउद्देशीय भवन में सामाजिक व धार्मिक आयोजन हेतु विशाल हॉल, यात्री निवास, भोजनशाला मय पार्किंग प्रस्तावित है

 

उदयपुर 16 अगस्त 2022 । श्री दिगम्बर जैन दसा नरसिंहपुरा समाज संस्थान अध्यक्ष सुमतिप्रकाश वालावत ने बताया कि माली कॉलोनी 60 फिट रोड़ स्थित समाज की जमीन पर बहुउद्देशीय भवन का भव्य शिलान्यास श्रमणमुनि 108 श्री श्रद्धानन्द जी पवित्रानंदजी मुनिराज ने हजारों समाजजनों की उपस्थिति में मंत्रोच्चार द्वारा मुख्य शिलान्यासकर्ता अशोक कुमार कलावत परिवार से कराया। 

बहुउद्देशीय भवन में सामाजिक व धार्मिक आयोजन हेतु विशाल हॉल, यात्री निवास, भोजनशाला मय पार्किंग प्रस्तावित है। 

समाज मंत्री शीतल कुमार डुंगरिया ने बताया कि आठों दिशाओं के शिलान्यासकर्ता द्वारा भी शिलाएं प्रत्येक दिशा एवं कोण में पण्डित हेमन्त जी शास्त्री द्वारा प्रतिष्ठापित कराई गई। 

इस समारोह के अध्यक्ष राजमल कंठालिया मुम्बई एवं मुख्य अतिथी भूपेन्द्र सिंघवी उदयपुर थे। समारोह में मेवाड़ वागड़ महासभा के अध्यक्ष अशोक कुमार नश्नावत, महामंत्री लक्ष्मीलाल बोहरा, गणमान्य रमेश चन्द्र केरोत, श्रीपाल धर्मावत, गेंदालाल जी, विनोद जी, अशोक कुमार बोहरा, जयन्ति लाल लुणदिया, प्रकाश सिंघवी  मेवाड़ वागड़ से पधारे अतिथी व समाजजन उपस्थित थे।

सम्पूर्ण कार्यक्रम अकल्पनीय, अद्वितीय,अविश्वसनीय रहा एवं सम्पूर्ण समाज का अद्वितीय व प्रशंसनीय सहयोग रहा।