×

प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिलने से निःशुल्क ऑटो रिक्शा सेवा निरस्त

सभी ऑटो चालकों ने अभी तक 62 मरीजों को इस सेवा का लाभ प्रदान किया

 

कुछ ऑटो रिक्शा चालकों के पास स्वीकृति नहीं होने से परेशानियों का सामना करना पड़ा, इस लिए निशुल्क सेवा समाप्त की गई।

उदयपुर। लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी द्वारा चार दिन पूर्व शहर में मरीजों को अपने निवास स्थान से सार्वजानिक चिकित्सालय लाने हेतु प्रारम्भ की गई निःशुल्क ओटो रिक्शा सेवा प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिलने से आज से निरस्त कर दी गई।

सोसायटी सदर डॉ. खलील अगवानी ने बताया कि कोविड 19  रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की गाइड लाइन की पालना करते हुए लाईफ प्रोग्रेसिव सोसायटी उदयपुर द्वारा चलाई जा रही निशुल्क ऑटो रिक्शा सेवा जिला प्रशासन द्वारा स्वीकृति नहीं मिलने से सभी ऑटो रिक्शा सेवा निरस्त की गई। डॉ. अगवानी ने बताया कि सभी ऑटो चालकों को आज से सेवा निरस्त किये जानें की सूचना दे दी गई।  

उन्होंने बताया कि समाज को बचाने हेतु हमें रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा गाइड लाइन का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि आमजन घर से बाहर नहीं निकलें, मास्क लगाए, हाथ धोते रहें। दूरियां बना कर रखियें,अपनी सेहत का ख्याल रखियें। .                   

इंचार्ज जहीरुद्दीन सक्का  ने बताया कि  सभी ऑटो चालकों ने अभी तक 62 मरीजों को इस सेवा का लाभ प्रदान किया। कुछ ऑटो रिक्शा चालकों के पास स्वीकृति नहीं होने से परेशानियों का सामना करना पड़ा, इस लिए निशुल्क सेवा समाप्त की गई।