×

गीतांजली डेन्टल एंव रिसर्च इंस्टिट्युट का निःशुल्क दंत रोग चिकित्सा परामर्श शिविर

123 छात्र एंव छात्राएं लाभान्वित हुए

 
इस अवसर पर बच्चो को ड्राइंग काॅम्पिटिशन एंव म्युजिकल चेयर काॅम्पिटिशन करवाया गया और विजेताओ को पुरस्कृत किया गया।

गीतांजली डेन्टल एंव रिसर्च इंस्टिट्युट, उदयपुर ने शुक्रवार को प्रातः 9 बजे से 2 बजे तक राष्ट्रीय पीड़ोड़ोन्टटिस्ट ड़े के अवसर पर कल दिनांक 12 नवंबर 2021 को काॅलेज परिसर में राजकिय उच्च प्राथमिक विद्यालय बंजारा बस्ती उदयपुर के विद्यार्थियों का निःशुल्क दंत रोग चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया। जिसमें 123 छात्र एंव छात्राएं लाभान्वित हुए। इस अवसर पर बच्चो को ड्राइंग काॅम्पिटिशन एंव म्युजिकल चेयर काॅम्पिटिशन करवाया गया और विजेताओ को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर श्री रोशन जैन (फाइनेंस हेड, गीतांजली मेड़िकल काॅलेज एण्ड़ हाॅस्पिटल) उपस्थित थे।

गीतांजली डेन्टल एंव रिसर्च इंस्टिट्युट के प्रधानाचार्य ड़ाॅ निखिल वर्मा के दिशा निर्देशानुसार ड़ाॅ अमीना अहमद, ड़ाॅ शारदा बिश्नोई एंव उनकी टीम द्धारा शिविर में उपस्थित छात्र व छात्राओं को निःशुल्क पेस्ट वितरण किया गया।