निःशुल्क दंत स्क्रीनिंग कैंप कल
गीतांजली डेंटल एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट, उदयपुर द्वारा विश्व दन्त दिवस पर निःशुल्क दंत स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन फतह सागर पाल, देवाली पर सोमवार 6 मार्च 2017 को प्रातः 6.30 से 9.30 बजे तक होगा।
Mar 4, 2017, 22:55 IST
गीतांजली डेंटल एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट, उदयपुर द्वारा विश्व दन्त दिवस पर निःशुल्क दंत स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन फतह सागर पाल, देवाली पर सोमवार 6 मार्च 2017 को प्रातः 6.30 से 9.30 बजे तक होगा।
इस शिविर में गीतांजली डेंटल के दंत विशेषज्ञ, लोगों के दांतों की निःशुल्क स्क्रीनिंग एवं परामर्श देगें। इस अवसर पर गीतांजली डेंटल के विद्यार्थी एवं चिकित्सकों द्वारा डेंटथॉन भी आयोजित की जाएगी जो देवाली से आरंभ हो कर बड़ी अस्पताल तक रहेगी।