गोसियां कॉलोनी में निशुल्क स्वास्थ्य एवं वेक्सीनेशन केम्प
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं मदद वेलफ़ेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में हुआ आयोजन
Dec 25, 2021, 12:36 IST
उदयपुर 25 दिसंबर 2021। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं मदद वेलफ़ेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में गोसिया कॉलोनी किशन पोल में निशुल्क मेडिकल एवं वेक्सीनेशन कैम्प कल 24 दिसंबर को आयोजित किया गया।
शिविर आयोजक कर्ता मुस्तफ़ा शेख़ ने बताया की केम्प में खून, पेशाब, शुगर, ब्लड प्रेशर आदि की नि शुल्क जाँच की गयी कैम्प में फ़िज़िशियन, दांत रोग, कान रोग सम्बन्धी सेवाए दी गयी।
शिविर में जहाँ क़रीब 80 लोगों ने कोरोना वेक्सिन का पहला एवं दूसरा डोज़ लगवाया वहीँ सेंकडो आमजन ने शिविर का लाभ उठाया।
शिविर में डॉ यशराज सेनी, डॉ सुजाता, रोशन लाल, अब्दुल करीम, मोहम्मद इरफ़ान, मोहम्मद साजिद, मोहम्मद अनीस, मोहम्मद अश्फ़ाक, असनाद रजा आदि का सहयोग रहा।