नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा एवं चितरंजन मोबाईल युनिट के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का अणुव्रत चौक स्थित तेरापंथ भवन में आयोजित हुआ।
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा एवं चितरंजन मोबाईल युनिट के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का अणुव्रत चौक स्थित तेरापंथ भवन में आयोजित हुआ।
शिविर का उद्घाटन जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत द्वारा किया गया। शिविर में 72 रोगियों की ब्लड शुगर, थाईराईड, एच.बी.ए.1 सी, ब्लड प्रेशर,न्यूरोपेथी तथा नाक, कान की जांच कर आवश्यक परामर्श दिया गया ।
शिविर में मोबाईल युनिट प्रभारी डॉ. राजेन्द्र सामर इ. एन. टी. विशेषज्ञ डॉ. भानू प्रकाश ने अपनी सेवाएं प्रदान की। इस अवसर पर तेरापंथी सभा के सुबोध दुग्गड, विनोद माण्डोत, विनोद माण्डोत द्वितीय, हेमंत जैन आदि ने अपनी सराहनीय सेवाएं दी।
इसी श्रंखला का अगला शिविर आगामी 12 जुलाई रविवार को तेरापंथ भवन, बिजोलिया हाउस में प्रात: 10 से 12 बजे तक आयोजित होगा।