अश्व प्रेमी फ्रांस के 73 साल के जॉन्स पेरी का उदयपुर में दाह संस्कार
उदयपुर 3 दिसंबर 2024। बैकुंठ धाम सोसायटी के सदस्यों ने आज अश्व प्रेमी फ्रांस के 73 साल के जॉन्स पेरी का रानी रोड स्थित श्मशान पर दाह संस्कार किया।
सोसायटी के संस्थापक माँगी लाल सुथार ने बताया कि 73 साल के जॉन्स पेरी अक्टूबर के महीने में अपनी पत्नी के साथ घूमने आए थे। कुछ दिनों पहले उनकी तबीयत भी ख़राब हो गई थी। उनका हॉस्पिटल में इलाज भी करवाया लेकिन उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ और उनकी मौत हो गई।
सोसायटी के सदस्यों ने हिंदू रीति रिवाज के साथ आज जॉन पेरी का विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया। शहर के दिनेश जैन ने बताया कि जॉन अश्व प्रेमी था और उसकी अंतिम इच्छा थी कि अगर उसकी मौत हो जाए तो उसका दाह संस्कार उदयपुर में ही किया जायें। ऐसे में बेकुंठ धाम सोसायटी के सदस्यों के साथ मिलकर आज जॉन का रानी रोड स्थित श्मशान पर हिंदू रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया गया।