अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने नए जल का पूजन व गंगा आरती की
पीछोला झील के साथ सभी झीलों के छलकने पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने महासभा के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह चौहान के नेतृत्व में सर्वसमाज संगठनों के साथ नए जल का पूजन पिछोला झील (अमर कुंड) दाईजी जोध सिंह पुलिया के पास भीमपरमेश्वर घाट पर विधि विधान से किया एवं गंगा आरती करी। महासभा के प्रवक्ता रणवीर सिंह जोलावास ने बताया किमहासभा ने दूध व नैवेद्य का भोग लगाकर दीपप्रज्वलन से भगवान इंद्र देव का पूजन कर समूचे राष्ट्र की खुशहाली की कामना करी ।
महासभा के जिलाध्यक्ष यादवेंद्र सिंह रलावता ने कहा कि पिछोला झील उदयपुर शहर के पेयजल व पर्यटन के लिए लाइफ लाइन है, सभी झीलों को साफ स्वच्छ रखना हमारा कर्तव्य है । महासभा ने झील के पास सफाई करी तथा स्थानीय निवासियों, होटल व्यवसायियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी ।
गंगा आरती में महासभा के संभाग प्रभारी शक्ति सिंह कारोही, वित्त मंत्री देवेन्द्र सिंह भाटी, रणविजय सिंह पंवार, चंद्रवीर सिंह राठोड़, महिप सिंह झाला, निश्चय सिंह चौहान, दशरथ सिंह झाला, इंदु शेखर व्यास, कमलेंद्र सिंह पंवार, ऋषभ सिंह गहलोत, जसवंत सिंह टांक, एकलिंग नाथ पालीवाल, आनंद पुरोहित, कैलाश सोनी, मोहन सिंह चौहान, अक्षय सिंह राव, मांगीलाल सुथार, रेवा शंकर जोशी, ज्योत्सना झाला, सत्यपाल सिंह डोडिया, सका राम, महादेव सिंह, भारती जी, उदय सिंह शक्तावत, प्रमोद सेन, पूजा राठौड़, कृतिका, सुहानी शक्तावत सहित शहर के गणमान्य लोग एवं स्थानिय नागरिक उपस्थित थे।