×

गंज शहीदा बाबा के 72वें तीन दिवसीय उर्स का आगाज

अस्र की नमाज के बाद अम्बावगढ से परचम को लेकर आस्ताना ए आलिया पर अकीदतमंद हजरात पहुंचे जिसके बाद परचम कुशाई की रस्म अदा की गई।

 
राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के तहत दिए गए दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए उर्स के विभिन्न कार्यक्रम सीमित लोगो की उपस्थिति में आयोजित किये जाएंगे।  

उदयपुर। शहर के अम्बावगढ स्थित दरगाह हजरत गंज शहीदा बाबा के तीन दिवसीय 72वें उर्स का आगाज बुधवार को दरगाह परिसर में परचम कुशाई की रस्म के साथ किया गया।

दरगाह कमेटी के सदर हाजी दिलावर खान ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गंज शहीदा बाबा का तीन दिवसीय उर्स मनाया जा रहा है जिसमें राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के तहत दिए गए दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए उर्स के विभिन्न कार्यक्रम सीमित लोगो की उपस्थिति में आयोजित किये जाएंगे।  

दरगाह कमेटी के सचिव शराफत हुसैन ने बताया कि उर्स के पहले दिन कुरआन ख्वानी का आयोजन किया गया। सायं को अस्र की नमाज के बाद अम्बावगढ से परचम को लेकर आस्ताना ए आलिया पर अकीदतमंद हजरात पहुंचे जिसके बाद परचम कुशाई की रस्म अदा की गई। फातिहा ख्वानी व लोबान की रस्म अदा की गई। फातिहा मौलाना बाबुल हुसैन द्वारा पढी गई। मन्नत पूरी होने पर अकीदतमंदों द्वारा दूध-दलिया का तबर्रूक वितरण किया गया। रात्रि महफिले मिलाद का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कमेटी मुश्ताक खान, अयुब खान, इकबाल खान, युसुफ खान सहित कमेटी के मेम्बरान मौजूद रहे।  

आज रात्रि को होगा महफिले समां का आयोजन:

गुरूवार रात्रि बाद नमाज इशा महफिले समां में कव्वाली का प्रोग्राम आयोजित किया जायेगा। जिसमें कव्वाल पार्टियां कलाम पेश करेगी। व रात्रि को संदल व गुस्ल की रस्म को अदा किया जाएगा। शुक्रवार को कुल की रस्म के साथ उर्स का समापन होगा।