धवल चांदनी में छोटी ब्रह्मपुरी चौक में हुआ गरबा रास
देर रात खनके डांडिये
उदयपुर 18 अक्टूबर 2024 । शारदीय पूर्णिमा के मौके पर बुधवार को उदयपुर शहर के छोटी ब्रह्मपुरी चौक में छोटी ब्रह्मपुरी नवयुवक मंडल की तरफ से भव्य गरबा रास का आयोजन किया गया।
छोटी ब्रह्मपुरी नवयुवक मंडल के मनोज साहू ने बताया कि गरबा रास से पूर्व माताजी की भव्य आरती की गई। माताजी की आरती में शहर विधायक तारा चंद जैन, उपमहापौर पारस सिंघवी, वार्ड 50 के पार्षद गौरव प्रताप सिंह, भाजपा नेता विजय आहूजा और किन्नर समाज की किन्नर किंजल मौजूद रहे।
महाआरती के बाद धवल चांदनी रात में भव्य गरबा रास शुरू हुआ। गरबा रास में महिलाओं युवतियों ने गुजराती गरबे के गीतों पर पारंपरिक परिधानों में गरबा रास किया और जमकर डांडिये खनकाये। देर रात चले गरबा रास में विदेशी पामणो ने भी गरबा रास का आनंद लिया।
कार्यक्रम के बाद प्रायोजकों द्वारा बेस्ट ड्रेस मेल, फीमेल और बेस्ट डांस का ख़िताब दिया गया। वही ट्रिपि ट्रेवल्स की तरफ से बेस्ट फीमेल और मेल डांसर को उदयपुर से कुल्लू मनाली का पैकेज दिया गया।