×

मानसी वाकल बांध का 1 गेट खोला 

उदयपुर में बारिश का दौर जारी, गोगुन्दा में 4, केसरियाजी में 3 इंच बारिश

 

उदयपुर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को शुरू हुई बारिश का क्रम अनवरत जारी है। बीती रात से रिमझिम बारिश शुरू हुई जो लगातार सवेरे तक जारी रही। ज़िले में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। 

जिले के झाड़ोल सहित आस पास के क्षेत्रों में तीन दिन से लगातार बारिश का दौर जारी हे। क्षेत्र के सभी नदी नाले उफान पर चल रहे हे। कैचमैंट एरिया में लगातार पानी की आवक के चलते क्षेत्र के सबसे बड़े 581.2 मीटर क्षमता वाला मानसी वाकल बांध फिर से लबालब हो गया।विभाग द्वारा साढ़े दस बजे बांध का एक गेट दो इंच खोला गया,इससे पहले निचले इलाकों को सायरन बजा कर बहाव क्षेत्र से दूर रहने की चेतावनी दी।

सिंचाई विभाग के नियंत्रण कक्ष के अनुसार बीते चौबीस घंटे में उदयपुर जिले में सबसे ज्यादा बारिश गोगुंदा में 5 पांच इंच दर्ज की गई है। इसके अलावा केसरियाजी में 3 इंच से ज्यादा बारिश हुई। 

इस मानूसन में अब तक उदयपुर जिले में सर्वाधिक बारिश गोगुंदा में हुई है, वहां अब तक 41 इंच पानी गिर गया है। इसके अलावा झाड़ोल क्षेत्र के ओगणा में 37 इंच बारिश हुई है।