{"vars":{"id": "74416:2859"}}

लेकसिटी की गौरवी सिंघवी ने बनाया एक और रिकॉर्ड

पिछले दिनों समुद्र में 6 घंटे 35 मिनट और 34 सेकंड में 36 किलोमीटर तैरकर सी-स्विमिंग में नया विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली गौरवी सिंघवी ने उदयपुर व राजसमंद जिला तैराकी संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय राजस्थान जूनियर एवं सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता के पहले ही दिन 1500 मीटर फ्री स्टाइल में 21 मिनट 57 सेकंड रिकॉर्ड समय में पार करके एक नया कीर्तिमान बनाया। पूर्व में यह कीर्तिमान 23 मिनट 42 का था। गौरवी ने 1500 मीटर फ्री स्टाइल में स्वर्ण पदक हासिल किया।

 

पिछले दिनों समुद्र में 6 घंटे 35 मिनट और 34 सेकंड में 36 किलोमीटर तैरकर सी-स्विमिंग में नया विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली गौरवी सिंघवी ने उदयपुर व राजसमंद जिला तैराकी संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय राजस्थान जूनियर एवं सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता के पहले ही दिन 1500 मीटर फ्री स्टाइल में 21 मिनट 57 सेकंड रिकॉर्ड समय में पार करके एक नया कीर्तिमान बनाया। पूर्व में यह कीर्तिमान 23 मिनट 42 का था। गौरवी ने 1500 मीटर फ्री स्टाइल में स्वर्ण पदक हासिल किया।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान स्थापना दिवस पर प्रदेश को पहला तोहफा लेकसिटी की गौरवी सिंघवी ने दिया था। उसने समुद्र में 6 घंटे 35 मिनट और 34 सेकंड में 36 किलोमीटर तैरकर सी-स्विमिंग में नया विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया। गौरवी ने इससे पूर्व 16.8 किलोमीटर की दूरी 3.58 घंटे में तय कर नया कीर्तिमान स्थापित किया था। चौदह साल की उम्र रिकॉर्ड कायम करने वाली गौरवी पहली तैराक हैं। गौरवी ने सुबह 11 बजे सी-लिंक वर्ली (मुंबई) से तैरना शुरू किया। छह घंटे 35 मिनट व 34 सेकंड पर वह गेेटवे ऑफ इंडिया पहुंची।