×

आयड कलंदरी मस्जिद में जश्ने गौसुलवरा मनाया

रब की बारगाह में अपने गुनाहों की हमेशा तौबा करते रहे: कादरी मियां

 

तकरीर के दौरान उन्होंने लोगों को ताकीद की

उदयपुर, 11 नवम्बर। आयड स्थित  कलंदरी (छीपा) मस्जिद में जश्ने गौसुलवरा मनाया गया। जश्न में मेहमान - ए - खुसुसी के तौर पर अल्हाज़ सैय्यद डॉ. जलालुद्दीन अशरफ अशरफी जिलानी (कादरी मियां), किछोछा शरीफ व जयपुर से नाअतख्वां इमरान जयपुरी ने शिरकत की। बाद नमाज़े ईशा आयोजित जश्ने गौसुलवरा की शुरूआत कुरआन की तिलावत से हुई। इसके बाद मक़ामी औलमा हाफिज़ शाहिद रज़ा ने नातिया कलाम पेश किया।

इसके बाद जयपुर से आए इमरान जयपुरी ने गौसे पाक (र.अ.) व ख्वाजा गरीब नवाज़ की शान में कलाम पेश किए। रात 11 बजे क़ादरी मियां की तकरीर हुई, जिसमें उन्होंने लोगों से अपने गुनाहों की तौबा करते रहे व गौसे-ए-पाक (र.अ.) के बताए रास्ते पर चलने की ताकीद की। तकरीर के दौरान उन्होंने लोगों को ताकीद की कि आप रोज दो मिनट निकाल आंखे बंद कर दिनभर आपने किस तरह गुजारा इसके बारे में सोचे और जहां गुनाह हुए उसकी तौबा रब की बारगाह में तलब करें।

उन्होंने कहा कि हमें हमेशा तौबा करते रहना चाहिए ताकि हमारे गुनाहों को रब माफ कर सके। समापन सलातो-सलाम के साथ हुआ। जश्न में मकामी औलमा-ए-किराम ने भी शिरकत की। इससे पूर्व दोपहर 2.30 बजे कादरी मियां के उदयपुर पहुंचने पर डबोक एयरपोर्ट पर उनका इस्तकबाल किया गया।