गीताजंली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज ने सौंपा 2,51,000 का चैक
Apr 13, 2020, 19:49 IST
उदयपुर 13 अप्रैल 2020 । गीताजंली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज (गिट्स), डबोक , उदयपुर द्वारा कोविड-19 राहत कार्य के अंतर्गत 2 लाख 51 हज़ार रुपये की सहायता राशि का चैक एडीएम (एडमिन्सट्रेशन उदयपुर डिस्ट्रिक्ट) श्री ओ. पी. बुनकर को गिट्स फाइनैंस कंट्रोलर बी .एल. जांगिड़ के द्वारा सौंपा गया।
ज्ञात करा दे कि गिट्स गर्ल्स हॉस्टल में प्रतिदिन 200 ज़रूरतमन्दों के लिए भोजन और आवास की व्यवस्था की गई है।
यह सामाजिक सरोकार के अंतर्गत गीताजंली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज (गिट्स) के उत्कृष्ट सेवा एवं सेवा के संकल्प का परिचायक है।