फरवरी में वंचित रहे उपभोक्ताओं को अब मार्च में दोनों माह का राशन मिलेगा
खाद्यान्न वितरण करने की अवधि 10 मार्च तक बढ़ाई
Mar 4, 2025, 11:51 IST
उदयपुर 4 मार्च 2025। जिले में खाद्य सुरक्षा योजना अन्तर्गत फरवरी माह में खाद्यान्न से वंचित रहे उपभोक्ताओं को अब मार्च माह में दोनों माह का राशन मिलेगा।
डीएसओ मनीष भटनागर ने बताया कि फरवरी माह में आवंटित खाद्यान्न का तकनीकी समस्याओं के चलते पूर्ण रूप से वितरण नहीं हो पाया था । ऐसे में जनहित को ध्यान में रखते हुए फरवरी के शेष रहे उपभोक्ताओं कों खाद्यान्न वितरण करने की अवधि 10 मार्च तक बढ़ाई है।
डीएसओ ने बताया कि खाद्य एवं नागरिक के उपायुक्त एवं उप शासन सचिव ब्रह्म लाल जाट ने एक आदेश जारी कर फरवरी में वंचित रहे उपभोक्ताओं को 10 मार्च 2025 तक खाद्यान्न वितरण करने के आदेश जारी किये गये है।