सराड़ा के केजड़ गांव में युवती की लाश पेड़ से लटकी मिली
घर से कुछ दूर पेड़ पर लटकी मिली लाश
Mar 14, 2020, 14:02 IST
सराड़ा थाना पुलिस कर रही हे मामले की जांच
उदयपुर 14 मार्च 2020 । जिले के सराड़ा थाना क्षेत्र के केजड़ गांव की कराड़ा घाटी के समीप एक पेड़ से लटकी हुई युवती की लाश मिलने से समूचे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।
युवती की लाश उसके घर से कुछ दूरी पर ही पाई गई। लाश की सूचना मिलते ही मौके पर सराड़ा थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से लाश को पेड़ से नीचे उतारा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतका युवती की पहचान 22 वर्षीया निमकी पुत्री हेमराज मीणा निवासी केजड़ थाना सराड़ा के रूप में की गई है। पुलिस घटना का पता लगाने में जुटी हुई है।