बालिका को परिजनों की तलाश
शहर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय परिसर में किसी सज्जन को एक बालिका लावारिस हालत में मिलीए जिसे चाइल्ड लाइन को सुपुर्द किया गया।
शहर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय परिसर में किसी सज्जन को एक बालिका लावारिस हालत में मिलीए जिसे चाइल्ड लाइन को सुपुर्द किया गया।
बालिका की रोजनामचा रिपोर्ट हाथीपोल थाने में दर्ज करवाकर बाल कल्याण समिति के तहत राजकीय बालिका गृह में अस्थाई आश्रय दिलवाया गया है।
चाइल्ड लाइन समन्वयक विमला चौहान ने बताया कि दस वर्षीय इस बालिका का नाम शीतल है। इसके पिता की मृत्यु हो चुकी है एवं माता आशी बीमार है व सुमेरपुर के किसी हॉस्पीटल में भर्ती है।
बालिका का पता अम्बामाताए मल्लातलाई रोड है एवं उसने बताया कि वह यहां अपने मौसा.मौसी के पास रहती है जो कान.नाक छेदने का कार्य करते है। यदि किसी सज्जन को इस बालिका के बारे में जानकारी हो तो वे फ्री फोन सेवा 1098 या 0294.2453442, 2453447 पर सूचित कर सकते है।