कैंसर रोगियों के लिये बालिका ने किये हेयर डोनेट
उदयपुर। शहर की स्केट गोल्ड मेडलिस्ट बालिका कृष्णाकवंर गहलोत ने आज कैंसर रोगियों के लिये विग बनाने में काम आने वाले अपने लम्बे हेयर डोनेट कर सराहनीय कार्य किया।
रोटरी क्लब पन्ना के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि क्लब की ओर की ओर चलाये जा रहे हेयर डोनेट परमानेन्ट प्रोजेक्ट के तहत आज प्रभात स्पा एण्ड सैलून पर अपने लम्बे हेयर को कट कराकर उनको क्लब को डोनेट किया ताकि सैलून के निदेशक अशोक पालीवाल उन्हें मुबई भेजकर उनकी विग तैयार करवा सकें।
पालीवाल द्वारा गत वर्ष प्रारम्भ किये गये इस प्रोजेक्ट के तहत अब तक 90 कैंसर रोगियों के लिये विग तैयार करवा चुके है। शहर के ख्यातनाम स्केट कोच मनजीत सिंह गहलोत की पुत्री कृष्णा कवंर ने इस अवसर पर कहा कि क्लब द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान का हिस्सा बन कर स्वंय को गौरवान्वित महसूस कर रही है।
इस अवसर पर क्लब सचिव प्रवीण जोशी, मनजीतसिंह गहलोत, भानूप्रताप सिंह धायभाई, तारिका धायभाई, अशोक पालीवाल मौजूद थे।