×

उदयपुर जिले में गिर्वा तहसील में सर्वाधिक 42 मिमी वर्षा दर्ज की गई 
 

 
सावन माह के लगभग सूखा बीत जाने के बाद मेवाड़ में मानसून सक्रीय हुआ है।

उदयपुर 8 अगस्त 2020 । सावन माह के लगभग सूखा बीत जाने के बाद मेवाड़ में मानसून सक्रीय हुआ है। जिले में शहर और अनेक स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई। 

मौसम विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सुबह आठ बजे तक जिले के गिर्वा तहसील में सर्वाधिक 42 मिमी वर्षा दर्ज की गई।  वही सबसे कम वर्षा कानोड़ तहसील पर दर्ज की गई। 

उदयपुर जिले की गिर्वा तहसील पर 42 मिलिमीटर, ऋषभदेव में 38 मिलीमीटर, कोटड़ा तहसील में 36 मिलीमीटर, वल्लभनगर तहसील में 32 मिलीमीटर, मावली और भींडर में 24-24 मिलीमीटर, खेरवाड़ा में 21 मिलीमीटर, लसाडिया और सलूम्बर में 20-20 मिलीमीटर, सेमारी तहसील में 19 मिलीमीटर, सराड़ा तहसील में 16 मिलीमीटर, बड़गांव तहसील और झाड़ोल में 15-15 मिलीमीटर, गोगुन्दा में 9 मिलीमीटर तथा कानोड़ में 5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।