गिट्स के विद्यार्थी का मेटाक्यूब एमएनसी में चयन
गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज़ डबोक, उदयपुर के एम.बी.ए. द्वितीय वर्ष की विद्यार्थी मिताली कारिया का जयपुर स्थित मेटाक्यूब सॉफ्टवेयर आई.टी. कंपनी में एग्जीक्यूटिव एच.आर. के पद पर चयन हुआ ।
गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज़ डबोक, उदयपुर के एम.बी.ए. द्वितीय वर्ष की विद्यार्थी मिताली कारिया का जयपुर स्थित मेटाक्यूब सॉफ्टवेयर आई.टी. कंपनी में एग्जीक्यूटिव एच.आर. के पद पर चयन हुआ । गिट्स के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट हेड अरविंद सिंह पेमावत ने बताया कि मेटाक्यूब सॉफ्टवेयर कंपनी के अधिकारिक उपाध्यक्ष (एच.आर.) ऋषि नेगी एवं प्रबंधक दीपिका आहूजा ने सर्वप्रथम प्रेजेंटेशन के माध्यम से कंपनी के बारे में बताया । इसके पश्चात् योग्यता की परीक्षा (एप्टीट्यूड टेस्ट) एवं पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से एम.बी.ए. द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत मिताली कारिया का एग्जीक्यूटिव एच.आर. के पद पर 2.52 लाख के सालाना पैकेज पर चयन किया गया ।