गिट्स विद्यार्थी प्रियंका सोनी व सलोनी कुमावत इण्टर काॅलेज आर.टी.यू. शतरंज में विजयी
गीतांजली इन्स्टिटियूट आॅफ टेक्नीकल स्टडीज, डबोक, उदयपुर के विद्यार्थी प्रियंका सोनी व सलोनी कुमावत ने राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा के तत्वाधान में पैसेफिक बिजनेस स्कूल द्वारा आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में द्वि
गीतांजली इन्स्टिटियूट आॅफ टेक्नीकल स्टडीज, डबोक, उदयपुर के विद्यार्थी प्रियंका सोनी व सलोनी कुमावत ने राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा के तत्वाधान में पैसेफिक बिजनेस स्कूल द्वारा आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किये।
गिट्स डायरेक्टर डाॅ. विकास मिश्र ने बताया कि प्रियंका सोनी व सलोनी कुमावत का प्रदर्शन उच्च स्तर का रहा हैं। इनके प्रदर्शन से प्रभावित होकर राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा ने इनको विश्वविद्यालय की तरफ से अन्तर विश्वविद्यालय के टीम में शामिल किया है जिससे ये विद्यार्थी राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा का प्रतिनिधित्व विश्वविद्यालय स्तर पर करेंगे। गिट्स क्रीडा अधिकारी मनोज सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राजस्थान तकनीेकी विश्वविद्यालय, कोटा से सम्बद्ध सभी काॅलेजों ने भाग लिया। और अथक प्रयास करके जीत का मुकाम हासिल किया।
गिट्स वित्त नियंत्रक बाबुलाल जांगीड़ ने स्टूडेंट्स को बधाई देते हुए कहा कि शतरंज सिर्फ शह व मात देने का खेल नहीं हैं इससे मानसिक शान्ति व एकाग्रता बढ़ती है जो कि आज के विद्यार्थियों के लिए बहुत जरूरी हैं।