गीतांजली मेडिकल कॉलेज द्वारा “द्वितीय इंटर कॉलेज अंडरग्रेजुएट क्विज प्रतियोगिता” का सफल आयोजन
छह मेडिकल कॉलेजों की टीमों ने लिया भाग
प्रतियोगिता में आरएनटी मेडिकल कॉलेज की टीम विजेता रही
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2021 के अवसर पर कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा 'द्वितीय इंटर कॉलेज अंडरग्रेजुएट क्विज प्रतियोगिता' आयोजित की गई। इस आयोजन में उदयपुर के सभी छह मेडिकल कॉलेजों की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में आरएनटी मेडिकल कॉलेज की टीम विजेता रही।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण डॉ मुकुल दीक्षित ने दिया। कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ एफ एस मेहता, वाइस चांसलर, गीतांजलि यूनिवर्सिटी और मुख्य अतिथि डॉ. नरेंद्र मोगरा, डीन रहे ।
क्विज का संचालन डॉ. मेधा माथुर और डॉ. अंजना वर्मा द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम के निर्णायक डॉ नवगीत माथुर, डॉ मनु शर्मा और डॉ शांति श्री थे। अन्य गणमान्य व्यक्तियों में डॉ हेमलता मित्तल , डॉ योगेश, डॉ जिग्नासा और अन्य कॉलेजों के संकाय सदस्य उपस्थित थे। डॉ ज्योति जैन ने कार्यक्रम का सञ्चालन किया और डॉ हेमलता ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा