×

उदयपुर-जयपुर के बीच गोमती ब्यावर फोरलेन का हुआ वर्चुअल शिलान्यास

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वर्चुअल शिलान्यास 

 

परिवहन मंत्री द्वारा अन्य भी घोषणाएं की गई जिसमें उदयपुर- अहमदाबाद एलिवेटेड रोड, भटेवर चारभुजा सड़क, राजसमंद से सर्विस रोड बनाने के लिए मंजूरी

उदयपुर- जयपुर नेशनल हाईवे पर सात साल से जिसका काम अधूरा पड़ा था। अब 100किमी लम्बे गोमती ब्यावर फोरलेन सेक्शन के लिए NHAI द्वारा नए सिरे से टेंडर जारी कर कार्य को फिर से शुरु किया गया।

इस फोरलेन सेक्शन का केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वर्चुअल शिलान्यास किया।

इस दौरान परिवहन मंत्री द्वारा अन्य भी घोषणाएं की गई जिसमें उदयपुर- अहमदाबाद एलिवेटेड रोड, भटेवर चारभुजा सड़क, राजसमंद से सर्विस रोड बनाने के लिए मंजूरी।