×

ग्रीन गोकुल नगर क्लीन गोकुल नगर की अनूठी पहल

 

गोकुल नगर ववकास समिति के सचिव, हितांशु कौशल ने जानकारी दी कि नवरात्रि के पहले दिन गोकुल नगर के निवासियों ने “ग्रीन गोकुल नगर, क्लीन गोकुल नगर” अमियान की एक अत्यंत सराहनीय और प्रेरणादायक पहल की। इस महत्वपूर्ण पहल में प्रमुख योगदान प्रहलाद अग्रवाल का रहा, जिन्होंने अपनी माताजी की स्मृति में गोकुल नगर विकास समिति वक्षृ रक्षक (Tree Guards) भेंट किए। साथ ही, नीरज शर्मा और समिति के अध्यक्ष आर डी मोदी ने कालोनी में पौधे उपलब्ध करवाने में यहां भूमिका निभाई।

इस अमियान का उद्देश्य न के वल पयाणवरण को संरक्षक्षि करना है, बल्कि गोकुल नगर को स्वच्छ और हरित कालोनी  में तब्दील करना है। समिति ने कॉलोनी वासियों से आग्रह किया है की वे इस अमियान बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें और अपने घर के आसपास लगाए गए पौधों की देखभाल की ज़िम्मेदारियाँ निभाएं।

नवरात्रि के इस पावन अवसर पर गोकुल नगर के सभी निवासीटों ने इस पहल का खुले दिल से स्वागत किया और हर घर ने अपने आस-पास लगाए गए पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी ली। यह पहल कॉलोनी के बीच एक जुटता और पयाणवरण के प्रति उनकी ज़िम्मेदारी को दर्शाता है।

गोकुल नगर विकास समिति का यह प्रयास क्षेत्र को हरा-भरा और स्वच्छ रखने की दिशा में एक आदर्श उदाहरण है।