×

ग्रीन पीपल सोसाइटी उदयपुर की नई कार्यकारिणी

राहुल भटनागर अध्यक्ष, विक्रमसिंह चौहान एवं शरद श्रीवास्तव उपाध्यक्ष, श्रीमती सुगन जालान कोषाध्यक्ष, सतीश कुमार शर्मा सचिव तथा वीरपाल सिंह राणा सहसचिव
 
चुनाव अधिकारी सेवानिवृत आईएफएस ओमप्रकाश शर्मा अध्यक्षता में अरण्य कुटीर में सम्पन्न हुए। 

उदयपुर। जैव विविधता संरक्षण एवं पर्यावरण के क्षेत्र में कार्यरत ग्रीन पीपल सोसाइटी उदयपुर की कार्यकारिणी के द्विवार्षिकी चुनाव हुए। चुनाव अधिकारी सेवानिवृत आईएफएस ओमप्रकाश शर्मा अध्यक्षता में अरण्य कुटीर में सम्पन्न हुए। 

सोसाइटी के दो वर्ष के कार्यकाल के पश्चात यह नई कार्यकारिणी गठन की घोषणा की गई। राहुल भटनागर अध्यक्ष, विक्रमसिंह चौहान एवं शरद श्रीवास्तव उपाध्यक्ष, श्रीमती सुगन जालान कोषाध्यक्ष, सतीश कुमार शर्मा सचिव तथा वीरपाल सिंह राणा सहसचिव निर्वाचित हुए। 

सुहेल मजबूर, प्रतापसिंह चुण्डावत, अरूण सोनी तथा प्रदीप सुखवाल सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए नई कार्यकारिणी को चुनाव अधिकारी द्वारा शपथ दिलाई गई। 

चुनाव उपरान्त समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें चुनाव अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। समिति के सहयोग से राजस्थान पत्रिका द्वारा मेनार में आयोजित बर्ड फेयर के सफल आयोजन पर चर्चा कर सदस्यों की भूमिका को सराहा।