×

दूल्हे की मां की सहेली ने निभाया भाई का फर्ज 

सोनी पडियार परिवार कि शादी समारोह में नई मिसाल हुई पेश
 

उदयपुर 23 अप्रेल 2024 । शहर के भुवाना बाईपास इलाके के एक निजी रिसोर्ट में मंगलवार को सोनी परिवार की शादी समारोह में एक नई मिसाल देखने को मिली जहाँ दूल्हे की मां की सहेली ने निभाया भाई का फर्ज।  

हुआ यू की सुरत गुजरात निवासी रमेश सोनी के पुत्र मयंक सोनी की शादी में रथ में सवार होकर बैंड बाजा के साथ शोभायात्रा के रूप में कृष्णा लाला ठाकुर जी पहुंचे शादी समारोह स्थल जहां पर ठाकुर जी ने भरा मायरा।  

वहीं दूल्हे की मां भारती देवी की सहेली बेंगलुरु निवासी रेखा अक्षय जैन ने अदा किया भाई का फर्ज। ठाकुर जी के मायरा में निमित होकर सहेली ने एक मिसाल पेश की । इसी दौरान सोनी पडियार परिवार ने भगवान ठाकुर जी का पुष्प वर्षा कर स्वागत सत्कार किया। वही शादी समारोह में पहुंचे समाज लोगों में ठाकुर जी द्वारा भरा गया मायरा व निमित बनी सहेली के भाई का फ़र्ज़ अदा करना चर्चा का मुद्दा रहा ।