{"vars":{"id": "74416:2859"}}

जीएसटी सेमीनार का आयोजन

व्यापारियों को जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) से सम्बन्धित जानकारी एवं समस्याओं के समाधान को लेकर शुक्रवार को श्री व्यापार मण्डल, कृषि मण्डी उदयपुर द्वारा रेती सटेण्ड स्थित किसान भवन मे सेमीनार का आयोजन किया गया।

 

व्यापारियों को जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) से सम्बन्धित जानकारी एवं समस्याओं के समाधान को लेकर शुक्रवार को श्री व्यापार मण्डल, कृषि मण्डी उदयपुर द्वारा रेती सटेण्ड स्थित किसान भवन मे सेमीनार का आयोजन किया गया।

अध्यक्ष संजय भण्डारी ने बताया कि अतिरिक्त आयकर आयुक्त संजय निरूपम ने व्यापारियों को आने वाले समय मे देश मे एक कर के आधार पर लागू होने वाली जीएसटी को कैसे समझा जाये ,कैसे इसकी पारदर्शिता होगी, व्यापारीयों पर इसका क्या असर पडेगा इन सभी पहलुओं पर चर्चा की।

निरूपम ने व्यापारियों द्वारा जीएसटी को लेकर किये गये सवालों पर उचित जानकारी देकर उनकी जिज्ञासाओं को शान्त किया। कार्यक्रम में कृषि मण्डी सचिव भगवान सहाय जाटव, गोपाल जैन, हेमेन्द्र गंगावत, बसन्तीलाल कोठीफोडा, राजेश राठी, सहित कई मण्डी के सभी व्यापारीयों ने भाग लिया।