हाजी सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ

जग नागरिक सेवा समिति ने किया आयोजित 

 
haj pilgrim felcitation

उदयपुर 13 अगस्त 2024। जग नागरिक सेवा समिति का पाँचवा हाजी सम्मान समारोह कल 12 अगस्त 2024 को अलीपुरा स्थित रज़ा बाग में सम्पन्न हुआ। समिति जिला अध्यक्ष मोहम्मद इम्तियाज ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मक्का मदीना से हज मुकम्मल करके उदयपुर पहुंचे हाजी-हज्जानियों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिसमें करीब 100 से अधिक हाजियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने हाजियों को मुबारकबाद दी एवं हज के दौरान हाजियों को होने वाली परेशानियों से शीघ्र ही केंद्र एवं राज्य सरकार को अवगत करा कर दूर कराने के प्रयास का आश्वासन दिया।

समिति संस्थापक अख्तर अली सिद्दीकी ने 2014 से 2024 तक समिति द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यो की जानकारी दी । कार्यक्रम में मौजूद हाजियों को माला पहना कर उनका इस्तकबाल किया एवं मक्का मदीना में हाजियों द्वारा हमारे मादरे वतन हिंदुस्तान की तरक्की और देश में अमनो अमान के लिए की गई विशेष दुआओं के लिए उनको धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम में स्वतंत्रता दिवस पर घर-घर तिरंगा अभियान के तहत हाजियों को तिरंगा वितरण किया और राष्ट्रिय पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील की गई। इससे पूर्व कार्यक्रम का आगाज कुरान पाक की तिलावत के साथ अलीपुरा मस्जिद के इमाम कारी हसन रजा ने किया। कार्यक्रम के दौरान नातख्वाह ओवैस खान ने नाते पाक का नजराना पेश किया जिसे सुनकर कार्यक्रम में मौजूद हाजियों और आवाम ने सुब्हान अल्लाह-माशाल्लाह की सदाएं बुलंद की।

haj pilgrims

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती, प्रदेश उपाध्यक्ष अयूब खान पठान, इकबाल खान (बांसवाड़ा), शहीद मेजर मुस्तफा के पिता जकीयुद्दीन एवं माता फातिमा, क्षेत्रीय पार्षद कुसुम पंवार, आईटी सेल प्रभारी इरशाद हसनपुरा, रज्जाक पठान, समिति संस्थापक अख्तर अली सिद्दीकी का मेवाड़ी पगड़ी एवं माल्यार्पण से स्वागत किया।

कार्यक्रम में समिति प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद इस्माइल, जिला अध्यक्ष मोहम्मद इम्तियाज, इकबाल खान, चांद मोहम्मद, रोहिल पठान, रजिया शाह, यास्मीन खान, हाजी नूर मोहम्मद शेख, अशफ़ाक़ खिलजी, अबरार शाह, मोहम्मद इस्माइल (आर्मी) आदि उपस्थित थे।