हज़रत गंज शहीदा का 73वां तीन दिवसीय उर्स 10 से
12 जनवरी बुधवार को कुल की फातिहा के साथ सम्पन्न होगा
Jan 5, 2022, 22:51 IST
उदयपुर। शहर के अम्बावगढ पर स्थित दरगाह हजरात गंज शहीदा का तीन दिवसीय 73वां उर्स का आगाज 10 जनवरी को परचम कुशाई की रस्म के साथ होगा एवं 12 जनवरी बुधवार को कुल की फातिहा के साथ सम्पन्न होगा।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उर्स का आयोजन किया जाएगा जिसके चलते बुधवार को दरगाह कमेटी के सैक्रेट्री शराफत खान की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें राज्य सरकार द्वारा कोविड-22 को लेकर जारी दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए उर्स के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर मुश्ताक खान, इश्तियाक खान, शफाकत खान, वसीम खान, राजा कादरी, मोहसिन हैदर, आरिफ खान, नईम खान, साहिल खान सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।