गीतांजली में हृदय रोग शिविर
गीतांजली मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल, उदयपुर द्वारा विश्व हृदय रोग दिवस के उपलक्ष्य में गीतांजली हाॅस्पिटल एवं गीतांजली सिटी सेंटर पर हृदय रोग परामर्श शिविर शनिवार, 29 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से सांयः 4 बजे तक आयोजित होगा।
Sep 27, 2018, 16:33 IST
गीतांजली मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल, उदयपुर द्वारा विश्व हृदय रोग दिवस के उपलक्ष्य में गीतांजली हाॅस्पिटल एवं गीतांजली सिटी सेंटर पर हृदय रोग परामर्श शिविर शनिवार, 29 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से सांयः 4 बजे तक आयोजित होगा।
शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ कार्डियोलोजिस्ट डाॅ कपिल भार्गव, डाॅ रमेश पटेल, डाॅ डैनी कुमार एवं डाॅ शलभ अग्रवाल और कार्डियक थोरेसिक व वेसक्यूलर सर्जन डाॅ संजय गांधी निःशुल्क परामर्श देगें एवं ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर जाँचें निःशुल्क होंगी।