शहर में वर्षा का दौर जारी, बड़ी तालाब लबालब
पिछले वर्ष भी लबालब हुई थी बड़ी झील
Updated: Jul 25, 2023, 17:12 IST
उदयपुर 25 जुलाई 2023 । झीलों की नगरी में आज सवेरे से ही बरसात का दौर जारी है। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में रुक-रुक कर कभी तेज़ तो कभी रिमझिम बरसात लगातार हो रही है। इधर, बीते चौबीस घंटे में उदयपुर जिले में गोगुंदा में 9 मिलीमीटर , खेरवाड़ा में 8 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की गई।
उदयपुर शहर से सटे बड़ी ग्राम पंचायत में बड़ी तालाब लबालब हो गया है। करीब 32 फीट क्षमता वाले बड़ी तालाब के भरने के बाद वहां पर रपट चल गई है जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंचे है। इसका पानी अब ऊपली बड़ी, हवाला कलां होकर सीधे फतहसागर झील में समाहित हो रहा है।
उल्लेखनीय है की पिछले वर्ष भी बड़ी तालाब पूर्ण भराव क्षमता तक पहुंचा था। वापस इस वर्ष तालाब भरने के बाद ओवरफ्लो हो गया है।