{"vars":{"id": "74416:2859"}}

हेमा ड़ागी ने जीती बेस्ट सिंगर ऑफ राजस्थान की ट्राफी

दिग्गज प्रोडक्शन द्वारा निर्मित गायन धारावाहिक सुरीलों राजस्थान के नवें एपिसोड का सफल प्रसारण शनिवार को रात 8 बजे दूरदर्शन राजस्थान चैनल पर हुआ।धारावाहिक के ऑडियों पार्टनर झलक प्रिया स्टूडियों के निदेशक चेतन्य भटृ ने बताया कि एपिसोड की निर्णायक प्रमिला शरद व्यास ने दोंनो ही राउण्ड मे सर्वश्रैष्ठ गायकी के लिए हेमा डांगी को नवें एपिसोड का विजेता घोषित करते हुए सुरीलों राजस्थान द बेस्ट सिंगर ऑफ राजस्थान की ट्राफी प्रदान की।

 
दिग्गज प्रोडक्शन द्वारा निर्मित गायन धारावाहिक सुरीलों राजस्थान के नवें एपिसोड का सफल प्रसारण शनिवार को रात 8 बजे दूरदर्शन राजस्थान चैनल पर हुआ। प्रोडक्शन के निदेशक अभिषेक जोशी ने बताया कि नवेंं एपिसोड के पहले फिल्मी राउण्ड और दूसरे राजस्थानी गायकी राउण्ड मे हेमा डांगी ने इन आँखों की मस्ती के  व पिया आओ तो मनड़ा री बात, तुषार राव ने तेनु इतना मैं प्यार करा  व केसरिया बालम आवो नी, माही मोदी ने बाहों में चले आओ  व कालियो कूद पड्यो मेला में,   कृतिका आमेटा ने गली में आज चाँद निकला  व बन्ना रे बागां मा झूला गाल्या  एवं तुषार जैन ने चन्ना मैरेयाखेलन दो गणगौर  गीत की प्रस्तुती दी।

धारावाहिक के ऑडियों पार्टनर झलक प्रिया स्टूडियों के निदेशक चेतन्य भटृ ने बताया कि एपिसोड की निर्णायक प्रमिला शरद व्यास ने दोंनो ही राउण्ड मे सर्वश्रैष्ठ गायकी के लिए हेमा डांगी को नवें एपिसोड का विजेता घोषित करते हुए सुरीलों राजस्थान द बेस्ट सिंगर ऑफ राजस्थान की ट्राफी प्रदान की। एपिसोड का संचालन एंकर हिमाशु जैन ने किया।