{"vars":{"id": "74416:2859"}}

हेरिटेज वॉक का संचालन तीन माह में

विरासत संरक्षण समिति अध्यक्ष मंदाकिनी धायभाई ने बताया कि आयड़, गंगु कुण्ड, महासत्या, आयड़ जैन मंदिर आदि 12 हेरीटेज वॉक का तीन माह में संचालन किया जायेगा । इस वॉक का संचालन नगर निगम के सहयोग से महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन व यस बैंक के माध्यम से कराया जायेगा।

 

हेरिटेज वॉक आयड़ के संबंध में बुधवार सांय को नगर निगम, महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन एवं यस बैंक के संयुक्त तत्वावधान में महापौर कक्ष में महापौर चन्द्रसिंह कोठारी एवं महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन के प्रतिनिधि सुधीर मुथा एवं यस बैंक के प्रतिनिधि कोमल सिंघवी द्वारा एम.ओ.यू.पर संयुक्त हस्ताक्षर किये गये।

Gnagu Kund, Udaipur

विरासत संरक्षण समिति अध्यक्ष मंदाकिनी धायभाई ने बताया कि आयड़, गंगु कुण्ड, महासत्या, आयड़ जैन मंदिर आदि 12 हेरीटेज वॉक का तीन माह में संचालन किया जायेगा । इस वॉक का संचालन नगर निगम के सहयोग से महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन व यस बैंक के माध्यम से कराया जायेगा।

इस अवसर पर विरासत संरक्षण समिति समिति सदस्य पंकज भण्डारी, गणपत सोनी, रेखा जैन, रेखा पालीवाल, नमीता टांक एवं निगम के अधिशासी अभियन्ता मनीष अरोड़ा उपस्थित थे।

Mahasatya, Udaipur