हाई वोल्टेज ड्रामा, महिला ने सरे बाज़ार पुरुष की धुनाई की
उदयपुर के भीड़ भरे अश्विनी बाज़ार में आज एक हाई वोल्टेज ड्रामा घ
उदयपुर के भीड़ भरे अश्विनी बाज़ार में आज एक हाई वोल्टेज ड्रामा घटित हो गया। जहाँ एक महिला ने एक पुरुष के साथ गाली गलोच करते हुए धुनाई शुरू कर दी। राह चलते लोग कुछ समझ पाते उसके पहले ही महिला ने पुरुष को लात घूंसो से पीटते हुए पुरुष के कपडे तक फाड़ डाले।
लोगो ने बीच बचाव का प्रयास किया लेकिन उन्हें भी महिला के रौद्र रूप का सामना करना पड़ा। लोगो की सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने जैसे तैसे महिला के चंगुल से पुरुष को छुड़ा कर मौके से रवाना किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दरअसल महिला जिस पुरुष की धुनाई कर रही थी वो कोई और नहीं बल्कि उसका पति था। दोनों के बीच दो साल से कोई विवाद चल रहा है। और मामला न्यायालय में लंबित चल रहा है। महिला के अनुसार उसके पति के परिजन पुलिस विभाग में कार्यरत है इस वजह से मामले में लीपापोती के चलते महिला ने कुंठित होकर मार्केट में अचानक पति से सामना हुआ तो महिला का गुस्सा फुट पड़ा।