{"vars":{"id": "74416:2859"}}

हिन्दुस्तान जिंक को सोलर पाॅवर प्रोजेक्ट्स के लिए गोल्ड अवार्ड

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा दरीबा और देबारी में सोलर पावर प्रोजेक्ट्स के लिए आरई ऐसेट्स एक्सीलेंस अवार्ड समिट में य

 

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा दरीबा और देबारी में सोलर पावर प्रोजेक्ट्स के लिए आरई ऐसेट्स एक्सीलेंस अवार्ड समिट में यूटिलिटी स्केल परियोजना पर वर्ष की सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए राइसिंग केटेगरी में गोल्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया।

नई दिल्ली में आयोजित समारोह में संयुक्त सचिव नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय जीके गुप्ता और संयुक्त सचिव विदेश मामलें डाॅ केतन शुक्ला ने हिन्दुस्तान जिंक को यह पुरस्कार विश्वस्तरीय अक्षय परिसंपत्तियों के निर्माण और संचालन में उपलब्धियों और योगदान के लिए प्रदान किया।

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा दरीबा में 4.8 मेगावाट और देबारी में 14.4 मेगावाट पाॅवर के सोलर परियोजना का संचालन किया जा रहा है। हिन्दुस्तान जिंक की ओर से यह पुरस्कार चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर के सीपीपी रिन्यूएबल के टीम मेम्बर एम विनोथ ने ग्रहण किया।