×

गीत, संगीत, शायरी के साथ मनाया होली मिलन समारोह

रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा रोटरी बजाज भवन में होली मिलन समारोह आयोजित

 

समारोह में पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने चार नये सदस्यों को शपथ दिलाकर क्लब की सदस्यता ग्रहण करायी

उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा रोटरी बजाज भवन में होली मिलन समारोह आयोजित किया। जिसमें सदस्यों ने गीत, संगीत, शेरो-शायरी, चुटकलों की प्रस्तुति दे कर कोरोना काल में सभी के चेहरों पर मुस्कान लानें का प्रयास किया।

क्लब अध्यक्ष महेन्द्र टाया ने बताया कि प्रस्तुति देने वाले रोटरी परिवार के सभी सदस्यों को स्मृतिचिन्ह दे कर सम्मानित किया। समारोह में पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने चार नये सदस्यों को शपथ दिलाकर क्लब की सदस्यता ग्रहण करायी। क्लब अध्यक्ष टाया व सचिव वीरेन्द्र सिरोया ने नये सदस्यों को पिन लगाकर एवं रोटरी साहित्य भेंट किया।

प्रारम्भ में टाया ने स्वागत उद्बोधन के साथ सभी सदस्यों का स्वागत किया। सचिव वीरेन्द्र सिरोया ने विगत सप्ताह रोटरी पथ़ के लोकार्पण सहित अन्य जानकारियां दी। कार्यक्रम का संचालन आलोक पगारिया ने किया।